विश्व की सबसे लम्बी ग़ज़ल

जुलाई 03, 1997 0 Comments A+ a-

विश्व की सबसे लम्बी ग़ज़ल / Longest Ghajal of the World





• दुनिया की सबसे लम्बी ग़ज़ल

• शायर राजकुमार चन्दन

• 10 हजार अशआर (शेर) की एक ग़ज़ल

वर्ष-1997, देवास म.प्र.

• लिम्का वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज

• तीन भागों की पुस्तक में 3031 शेर प्रकाशित



शायर राजकुमार चन्दन ने एक ही ग़ज़ल के दस हजार शेर लिखकर इतिहास की सबसे लंबी ग़ज़ल लिखने का कीर्तिमान बनाया है। इस ग़ज़ल ने लिम्का बुक में दर्ज विश्व रिकॉर्ड को चालीस गुना अधिक से तोड़कर 1997-98 में एक नया कीर्तिमान दर्ज कराया। लगभग दस वर्षों में लिखी इस एक ग़ज़ल, जिसमें सिमटे हैं कुल 10000 अश‌्आर, 300 मतले, 24 स्वरबध्द धुने, 470 मक्ते, 20000 मिसरे, 60000 नुक्ते, 120000 लफ्ज और लगभग 340000 हर्फ। ग़ज़ल को प्रकाशित किया जाए तो सामन्यतः साढ़े सत्रह सौ पेज की पुस्तक बनती है। और यदि इस ग़ज़ल की कैसेट्स बनाई जाए तो लगभग 225 कैसेट्स में यह ग़ज़ल पूर्ण होगी। इसी तरह यदि इसे रातदिन गाया जाए तो लगातार सात दिन में यह ग़ज़ल पूरी होगी। अब तक इस एक ग़ज़ल की अलग-अलग 24 धुनें तैयार हो चुकी हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।