जल रंगोली (Water Rangoli) का उद्भव और विकास

नवंबर 18, 2024 0 Comments A+ a-

पानी पर तैरती दुनिया की सबसे बड़ी जल रंगोली / Water Rangoli (2007)


जलरंगोली (Water Rangoli) का उद्भव और विकास


वर्ष 2003, अप्रैल माह में उत्कृष्ट विद्यालय में बनाई गई पानी पर तैरती सबसे पहली रंगोली
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------



म.प्र. के देवास शहर ने जल रंगोली की लुप्त होती हुई कला को कलागुरु राजकुमार चन्दन ने आधुनिक रूप में विकसित कर पुनर्स्थापित करने का काम किया है। इसके लिए देवास के उत्कृष्ट विद्यालय की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने अपने विद्यार्थी कलाकारों के साथ मिलकर इसे एक नए रूप में विकसित कर इसे विस्तार देने का प्रयास किया। महाभारतकाल की रंगोली के लुप्त हो चुके उत्कर्ष को फिर स्थापित करने के उद्देश्य से मैंने अपने कुछ शिष्यों को लेकर जल रंगोली पर आवश्यक प्रयोग, प्रयास और परीक्षण किये। अन्ततः वर्ष 2003 में वे जल रंगोली को थाली से निकलकर बड़े रूप तक लाने में सफल हो गए। थाली से निकलकर अब यह तालाबों में भी बनने लगी। जल की सतह पर चित्रकारी की इस विकसित रूप जल रंगोली का केंद्र बिंदु उत्कृष्ट विद्यालय, देवास रहा है। यहीं पर सबसे पहली रंगोली वर्ष 2003 में बनाई गई। 1870 वर्गफीट में कालीन की डिजाइन यहां बनाई गई और यहीं से इसकी शुरुआत हुई थी।  देवास में 20 अप्रैल 2008 को दुनिया की सबसे बड़ी जल रंगोली 17 एकड़ क्षेत्र के मीठा तालाब में पानी की सतह‌ पर रंगोली बनाई गयी, जो अपने आप में एक कीर्तिमान है। मात्र बीस कलाकारों ने इस दुस्साहसी कार्य को अथक परिश्रम से पूर्ण किया। इसके बाद दिल्ली, मुंबई, जयपुर जैसे कई महानगरों और शहरों में जल रंगोली का प्रदर्शन किया जा चुका है। जल रंगोली का प्रचार, प्रदर्शन, प्रशिक्षण तथा इसे आगे बढ़ाने हेतु निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। कलागुरु राजकुमार चन्दन पानी पर तैरती जल रंगोली के तीन विश्व रिकाॅर्ड बना चुके हैं तथा वॉटर रंगोली (Water Rangoli) की चार पुस्तकें भी प्रकाशित कर चुके हैं। वॉटर रंगोली या जल रंगोली इवेंट की कुछ झलकियां ->



वर्ष 2003 में उत्कृष्ट विद्यालय में बनाई गई स्वामी विवेकानंद जी तथा सुभाषचंद्र बोस की जल रंगोली




वर्ष 2006 में उत्कृष्ट विद्यालय में बनाई गई रानी लक्ष्मीबाई की युद्ध करते हुए जल रंगोली



वर्ष 2007 में गांधी हॉल इंदौर में बनाई गई अब्दुल कलाम जी की रंगोली




वर्ष 2011 में बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में बनाई गई रोटरी क्लब के जनक पॉल हैरिस की जल रंगोली

वर्ष 2015 में आईआईटी मुंबई में मूड इंडिगो के कार्यक्रम में बनाई गई सचिन तेंदुलकर जी की रंगोली


जल रंगोली पर कलागुरु राजकुमार चन्दन द्वारा लिखित चार पुस्तकें